Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 11:51 pm

Wednesday, January 15, 2025, 11:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शिव महापुराण कथा की पूर्ण आरती आज

Share This Post

पंकज बिंदास. जोधपुर

मलमास के उपलक्ष्य में चादणा भाकर, ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मन्दिर में शिव भक्त नरेंद्र सांखला, मंदिर समिति व क्षेत्रवासियों के सहयोग से क्षेत्र की दादू कुटिया द्वितीय के संत सत्यराम दास के सानिध्य में शिवमहापुराण कथा की पूर्ण आरती एक जनवरी को होगी। कथा वाचक पं. प्रमोद शास्त्री ने शिवमहापुराण के महात्म्य का वर्णन करते हुए बताया कि शिवमहापुराण की कथा सुनने से मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं।

इसके साथ ही बिल्व पत्र, रुद्राक्ष व काशी का महत्त्व, ऋषियों की सभा, देवताओं व असुरों के बीच हुए युद्ध का वर्णन, गणेश विवाह का वर्णन, भगवान नंदीसर के प्राकट्या का वर्णन, शंखचूड़ और तुलसी के विवाह का वर्णन, 12 ज्योतिर्लिंग का विधि-विधान से पूजन व महादेव के प्रिय व्यंजनों तथा तारकासुर व तिरुपुरासुर के वध का वर्णन करते हुए बताया कि जब जब धर्म की हानि होती है प्रभु प्रकट होकर अधर्म का नास और धर्म की स्थापना करते है। चंचला, देवराज और बिन्दुग जैसे पापी भी शिवमहापुराण कथा सुनकर मोक्ष को प्राप्त हो गए। प्रसंग के दौरान भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते हुए भक्ति में सराबोर नजर आए।

कार्यक्रम संयोजक व मंदिर समिति अध्यक्ष राजेंद्र प्रकाश व्यास ने बताया कि दोपहर 1 से शाम 4.30 बजे तक आयोजित कथा में अनेक श्रद्धालु कथा का रसपान कर रहे हैं। 1 जनवरी बुधवार को कथा की पूर्णारती होगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment