पंकज बिंदास. जोधपुर
जोधपुर। अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा के चुनाव रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में संपन्न हुए। सहायक चुनाव अधिकारी अरविंद सारण ने बताया कि महासभा के अध्यक्ष पद पर रामकिशोर अपूर्वा, महामंत्री देवराज सारण, उपाध्यक्ष मोहनलाल तोलंबिया, रमेश अपूर्वा, अरुणा टांक, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद बूलिया, सह कोषाध्यक्ष गुंजन नेगी, संयुक्त मंत्री केशव रोहिल्ला, मुख्य संगठन मंत्री गोपाल तारवान, सह संगठन मंत्री विक्रम बुला, श्यामसुंदर थेपड़ा, मुकेश घोंसल्या, पंकज नागर, अभिषेक शर्मा, मीनाक्षी टेलर निर्वाचित हुए। चुनाव कार्य चुनाव अधिकारी गोविंद बेदी एवं सहायक चुनाव अधिकारी अरविंद सारण की देखरेख में हुए। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और अभिनंदन कर बधाई व शुभकामनाएं दी गई। बाहर से आए समाज बंधुओ के ठहरने व भोजन की व्यवस्था महासभा द्वारा की गई।