सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
आनंद हॉस्पिटल मेड़ता सिटी के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 270 मरीज लाभान्वित हुए। आयोजक राजेंद्र टाक ने बताया कि शिविर देवीलाल टाक कि स्मृति में पुलिस थाना के सामने पैराडाइज शिक्षण संस्थान के परिसर में नि:शुल्क लगे शिविर में 270 मरीजों का पंजीयन हुआ। जिसमें 252 मरीजों को दवाई वितरण, 52 मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण एवं 10 लोगों को लेजर मशीन द्वारा सफाई के लिए आनंद हॉस्पिटल सेवा समिति मेड़ता सिटी भेजा गया। तथा पैराडाइज शिक्षण संस्थान द्वारा दो बसों की व्यवस्था कर 85 से अधिक मरीजों को आनंद हॉस्पिटल भेजा गया। इस दौरान राजेंद्र टाक, चंद्रप्रकाश टाक, विपिन टाक, महेन्द्र देवड़ा, नवरत्न सिंह सांखला, भींजाराम पुनिया, अमित टाक, रामेश्वर टाक, बंटी टाक, विकास, मनोज, भानु प्रताप टाक, पुनम टाक, नीतु, पायल, संजु टाक सहित कई लोग मौजूद रहे। आनंद हॉस्पिटल मेड़ता सिटी से आए 11 सदस्य टीम का आयोजनकर्ता टाक परिवार द्वारा माला व साफा पहना कर अभिनंदन करते हुए आभार जताया।