शिव वर्मा. जोधपुर
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर प्रवास के दौरान परिजनों की कुशलक्षेम पूछी। इसी कड़ी में आज महात्मा गांधी अस्पताल में विजिट की। इस दौरान वहां पर तमाम मरीजों के अटेंडेंट्स एवं अस्पताल के कर्मचारियों से मुलाकात हुई। यहां ठेकाकर्मियों ने राज्य सरकार द्वारा अभी तक RSLDC का गठन कर उन्हें ठेका प्रथा से दूर ना करने पर नाराजगी जताई। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान ठेका प्रथा को खत्म करने के लिए REXCO की तर्ज़ पर RSLDC के गठन की घोषणा की थी, परन्तु नई सरकार ने इसका काम रोक दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इन अल्प आय वर्ग के कार्मिकों को शोषण से बचाने के लिए जल्द से जल्द RSLDC का गठन करना चाहिए।
