सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
कस्बे के धर्म कांटा क्षेत्र में मंगलवार को फौजी अनिल छाबा की पांचवीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा। इसको लेकर विभिन्न आवश्यक तैयारियां पूर्ण की गई।
शिविर आयोजक ईश्वर खदाव ने बताया कि कस्बे के धर्म कांटा पर स्थित शिवम क्लिनिक पर मंगलवार को फौजी अनिल छाबा की पांचवी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को पानी की स्टील की बोटल उपहार के रूप में दी जाएगी। खदाव ने बताया कि पहले शिविर में 90, दूसरे में 111, तीसरे में 130, चौथे में 250 यूनिट रक्तदान हुआ। इस बार विशेष युवा टीम का गठन कर करीब 300 यूनिट रक्तदान करने की योजना बनाने को लेकर बैठक हुई। जिसमे कई लोग मौजूद रहे। विरेन्द्र भंवरिया, रामलाल गोदारा, राहुल भाम्बू, सम्पत राज छाबा, रामनारायण भंवरिया, ताराचंद, दिनेश भंवरिया सहित कई ग्रामीण आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने में जुटे रहे। रक्तदान शिविर शिवम फार्मा धर्म कांटा पर मंगलवार सवेरे 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा।