Explore

Search

Wednesday, January 15, 2025, 11:48 pm

Wednesday, January 15, 2025, 11:48 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

बिजोलाई आश्रम परिवार की ओर से कुंभ के लिए एंबुलेंस रवाना

Share This Post

महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरि महाराज ने पूजा अर्चना के साथ एंबुलेंस को किया रवाना, डॉक्टर्स और नर्सिंग टीम करेगी कुंभ में आने वाले साधु संतों और श्रद्धालुओं की सेवा

शिव वर्मा. जोधपुर

13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ मेले में जोधपुर से साधु संतों, समाजसेवियों, भामाशाहो और श्रद्धालुओं के जाने के सिलसिले के बीच हर बार की तरह इस बार भी बीजोलाई आश्रम परिवार की ओर से कुंभ में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद एंबुलेंस को रवाना किया गया है।
जोधपुर के कायलाना स्थित बीजोलाई आश्रम परिवार द्वारा पिछले 28 वर्षों से अनवरत रूप से कुंभ में साधु संतों,श्रद्धालुओं और रोगियों के लिए दवाइयों की व्यवस्था करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में इस बार भी बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज द्वारा विधिवत रूप से श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजा अर्चना करने के बाद डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीम के साथ एंबुलेंस को रवाना किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बिजौलाई आश्रम से रवाना की गई एंबुलेंस में वर्षों से सेवाएं देने वाले डॉक्टर श्यामलाल चितारा के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ की टीम जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी सेवाएं देने के अलावा जरूरतमंदों को दवाईयां इत्यादि देने का भी काम करेगी।इस अवसर पर श्रद्धालु जय सिंह बिश्नोई, घेवर रामबिश्नोई, लाभूराम बिश्नोई मुकेश विश्नोई, डॉ श्याम लाल चितारा, कैलाश सैन, मालाराम पटेल, जेठमल छाजेड़ मितेश जैन, राहुल सिंह ,विशाल राठौड़, गजेंद्र सांखला, गायत्री सांखला, नियति सांखला, निवेदिता सांखला,ध्रुव चितारा, सत्यनारायण जोशी, पुलयावन जैन और रतन लाल मौजूद रहे।

बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजोलाई आश्रम परिवार शुरू से ही कुंभ मेले में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं के प्रति अपनी ओर से सेवा के इस जज्बे में समर्पित रहा है और उसी कड़ी में यह एंबुलेंस डॉक्टर श्यामलाल चितारा के नेतृत्व में रवाना की गई है जिसमें दवाइयां के किट के अलावा इमरजेंसी में जरूर पड़ने वाले संसाधन समाहित किए गए हैं। यह सेवा 28 वर्षों से लगातार दी जा रही हैं। वैसे तो सेवा का हर कार्य मन को खुशी देता है लेकिन जब कुंभ जैसे पवित्र मेले में सेवा का अवसर मिलता है तो खुशी चौगुनी हो जाती है। कुंभ मेले में लगातार 40 दिनों तक अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टर श्याम लाल चितारा ने बताया कि,बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से ही बरसों से यह पुनीत कार्य निशुल्क रूप से किया जा रहा है। इससे मन को संतुष्टि मिलने के साथ सुकून का अहसास होता है।हम हमारी पूरी टीम के साथ समर्पित भाव से अपनी सेवाएं देने को हर बार की तरह इस बार भी तत्पर रहेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment