Explore

Search

Monday, January 20, 2025, 2:27 am

Monday, January 20, 2025, 2:27 am

LATEST NEWS
Lifestyle

महाकुंभ में अनुपम स्मृति साबित होगा ‘कलाग्राम’ का भ्रमण : शेखावत

Share This Post

– केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने लिया कलाग्राम में तैयारियों को जायजा
– बोले, भारत की विविधता को एक जगह, एक साथ अनुभव कर सकेंगे लोग

पारस शर्मा. प्रयागराज

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में संस्कृति मंत्रालय की ओर से बनाए जा रहे कलाग्राम का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। शेखावत ने कहा कि ‘कलाग्राम’ का भ्रमण आगंतुकों के लिए एक अनुपम स्मृति साबित होगा।

शेखावत सुबह दिल्ली से प्रयागराज पहुंचे और महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-7 में बन रहे कलाग्राम पहुंचे। उन्होंने कलाग्राम में चल रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया। साथ ही, अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। शेखावत ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने यहां भारतीय संस्कृति की विराट विविधतापूर्ण छटा को एक छत के नीचे लाने के प्रयोजन से मानो पूरा गांव ही बसा लिया है। उन्होंने कहा कि यहां संकल्पना संपूर्णता से आकार ले रही है।

पूरे भारत की विविधता के एक जगह दर्शन 

इस दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुंभ का अवसर भारत, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और संस्कृति मंत्रालय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर है, जहां हम पूरे भारत की विविधता को एक जगह और एक साथ में अनुभव कर सकेंगे। कुंभ में जो 45 करोड़ लोग आएंगे, उनके आने से भारत के एक विराट रूप के दर्शन यहां प्रयागराज में देखने को मिलेंगे। जो लोग भारत के महान धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन में उपस्थित होंगे, उनको भारत की सांस्कृतिक विविधता से एकसाथ परिचय कराने का माध्यम कलाग्राम बनने वाला है।

45 करोड़ लोग करेंगे दर्शन

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कलाग्राम में भारत की सभी सांस्कृतिक विविधताओं, जिसमें कला, हस्तशिल्प और वहां का भोजन, तीनों को यहां अनुभव कराने के लिए केंद्र को विकसित किया गया है। शेखावत ने कहा कि महाकुंभ के प्रारंभ होने से समापन तक 45 दिन करीब एक करोड़ लोग भारत की सांस्कृतिक विविधता से साक्षात्कार कर पाएंगे। शेखावत कलाग्राम के साथ उत्तर सरकार के संस्कृति ग्राम, उत्तर प्रदेश दर्शन मण्डपम और नेत्र कुंभ भी गए और वहां की व्यवस्थाओं से रू-ब-रू हुए। उन्होंने सेक्टर-7 में ब्रह्मकुमारीज के नशा मुक्त अभियान के रथ को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह भी साथ रहे। इससे पहले, प्रयागराज एयरपोर्ट पर शेखावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment