राखी पुरोहित. जोधपुर
किसी जरूरतमंद के आंसू पौछों तो आपको सुकून अवश्य मिलेगा। मदद करके तो देखिए यह जीवन के खुशनुमा पल होंगे। इसी भावना से आकृति हाइट्स परिवार में रहने वाली महिलाओं ने दो जरूरतमंद बच्चियों की शादी में स्त्री धन, स्मरणीय घरेलू सामान,, लहंगा सूट, ज्वैलरी, कुर्सियां इत्यादि सामान दिया और उनके परिवार को भोज पर बुला कर शादी के गीत संगीत और मूंग बिखेरने मेहंदी रस्म में गीत के साथ डांस इत्यादि कार्यक्रम आकृति हाइट में किया।
मधु भंडारी ने बताया कि पूर्व में भी काफी लड़कियों की शादियों में सहयोग किया जाता रहा है l असमर्थ परिवार को सहयोग कर सुकून पाने की अलग ही खुशी होती है। मधु भंडारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सिंगर और लेखिका राखी पुरोहित, स्नेहलता, अनीता ने शादी के गीतों का शमा बांधा। इस कार्यक्रम में आशा रूटियां, चंद्रा तंवर, अल्का माथुर, प्रीति तिवारी, शशि, प्रियंका, नीतू जेठानी, सरोज माथुर, नीतू, रेखा लोहिया, रेनू, वंदना माथुर सभी ने इसमें भागीदारी निभाई ।