सामूहिक विवाह के माध्यम से फिजूलखर्ची रोकने का संकल्प लिया
अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
कुरैशी समाज के 46 जोड़े हमसफर बने। जमीअतुल कुरैश जोधपुर समिति की तरफ से बकरा मंडी चोखा में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें अलग-अलग जगह से बारातें आईं। सभी जोड़ों ने एक ही छत के नीचे सामूहिक रूप से निकाह कर एक दूसरे के हमसफ़र बने।
इस सामूहिक विवाह में कुरैशी समाज के सदर निसार अहमद गेंद, अब्दुल खालिद कुरैशी, जरनल सेक्रेटरी, नायब सदर खलील भाटी, मोहम्मद इकबाल, इमरान कुरैशी एवं निसार अहमद की सरपरसती मे सामूहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें 46 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में फिजूलखर्ची को रोकना और समाज मैं फैली कुरीतियों को रोकना। सामूहिक विवाह से समाज में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है। सामूहिक विवाह में पूर्व एमएलए मनीषा पंवार, उप महापौर अब्दुल करिम जॉनी, पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सईद अंसारी, वर्तमान शहर जिला अध्यक्ष सलीम खान, हसन खान, मुस्लिम स्कूल यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक, सहजाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। जिन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी बारात में आए हुए बारातियों का शुक्रिया अदा किया।