Explore

Search

Saturday, January 18, 2025, 12:28 pm

Saturday, January 18, 2025, 12:28 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

युवा दिवस : राष्ट्र अभिनंदन विषय पर स्टूडेंट्स ने पोस्टर बनाए

Share This Post

उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए…पर मंथन

पारस शर्मा. जोधपुर

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र सेवा मण्डल द्वारा दिनांक शनिवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्राभिनंदन विषय पर पोस्टर बनाए गए।

मण्डल अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) ऋतु जौहरी ने बताया कि विश्वविद्यालय के पुराना परिसर के छात्र सेवा मण्डल कार्यालय में यह आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इसके पश्चात् छात्र सेवा मंडल द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में एक संगोष्ठी रखी गई, जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय व उनके द्वारा बताए गये आदर्शों के बारे में मंच पर चर्चा की गई। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर उनकी जीवनशैली, दृष्टिकोण और उनके योगदान को याद करके एवं युवा पीढ़ी में स्वामी विवेकानंद के विचारों को प्रसारित किया गया।

इस अवसर पर “विशिष्ट व्याख्यान” हेतु मानस जिलाय सिंह, प्रीति शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के समक्ष स्वामी विवेकानंद की विचारधारा, योगदान, आत्मनिर्भरता, समर्पण और सेवा के सिद्धांतों को विद्यार्थियों के सामने साझा किया। इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को कला के माध्यम से व्यक्त करना था। प्रतियोगिता में 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों, उनके शिक्षाओं और उनके योगदान को अपने पोस्टरों के माध्यम से चित्रित किया। कुछ प्रमुख विषयों में स्वामी विवेकानंद की प्रसिद्ध उक्ति उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए को दर्शाया गया। वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन संघर्ष और समाज सेवा को अपनी कला में प्रदर्शित किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. हितेन्द्र गोयल, सह-सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. विभा भूत, डॉ. भूपतराम डूडी, लीलाधर पाण्डेय, डॉ. प्रज्ञा पाठक, दीपक व्यास, ओमप्रकाश शर्मा, तेजाराम चौहान, नरपत, मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment