पारस शर्मा. जोधपुर
पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि की ओर से “दूध का दूध पानी का पानी” अभियान शुरू किया गया है। 10 जनवरी से शुरू हुआ अभियान 30 जनवरी तक चलेगा। दुग्ध संघ के प्रवन्ध संचालक दिव्यम् कपूरिया ने बताया कि अभियान का उददेश्य उपभोक्ताओं को सरस दूध एवं इससे बने उत्पादों की गुणवता के प्रति जागरूक कर, प्राइवेट दूधियों, खुल्ले दूध की निशुल्क जांच कर परिणाम बताया जायेगा। अभियान के तहत 10 जनवरी को डीएस रेलवे कॉलोनी, मेडिकल चौराहा में शिविर आयोजित किया गया। आगामी दिवस में 13 जनवरी को हड्डी मिल बासनी-II फेस, 17 जनवरी को हाईकोर्ट कॉलोनी, रातानाडा, 20 जनवरी को शक्ति कॉलोनी लोको रोड, 24 जनवरी को धापी मार्वल, बनाड रोड, 27 जनवरी को मावडियों की घाटी, सूरसागर, 30 जनवरी को जगदम्वा कॉलोनी प्रताप नगर मे शिविर आयोजित किया जायेगा। शिविर का समय प्रातः 7.30 बजे से 10.00 बजे तक रहेगा।