वृंदावन से साध्वी समाहिता दीदी और गजेंद्र राव ने बाबा के भजन सुनाए
पारस शर्मा. जोधपुर
श्री खाटू श्याम परिवार सेवा समिति एवं श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट ( हूंणगाव ) के संयुक्त तत्वाधान में रातानाडा माहेश्वरी जनपयोगी भवन में श्री खाटू श्याम की भजन संध्या आयोजित हुई। सत्यवान जिंदल ने बताया कि यह 23 वां मासिक भजन संध्या एवं प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृन्दावन से साध्वी समाहिता दीदी एवं गायक गजेंद्र राव द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष सत्यवान जिंदल, सचिव राजन अग्रवाल, सह सचिव मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनूप लडिया , कोषाध्यक्ष बजरंगलाल गुप्ता, उमेश लीला, रामजीलाल लीला, सत्यनारायण अग्रवाल, दुलीचन्द अग्रवाल, घनश्याम सराफ़, जेपी गर्ग, किशन बंसल, नवीन मित्तल , विजय अग्रवाल एवं महिला मंडल की वर्षा कन्दोई , मीनाक्षी कन्दोई, रानी जिंदल, रिंकी अग्रवाल, अनुराधा लडिया, कोमल अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल,राखी गर्ग,बबीता कन्दोई, श्याम चेरेटेबल ट्रस्ट हूण गाँव के राधाकिशन सोनी, शरद मुँडरा , दिनेश सोनी, रामकिशोर भट्टर , अनिल बाहेती , श्याम सुंदर धूत,प्रहलाद बजाज, कैलाश जाजू, रमेश भंडारी,अमित लोहिया , धीरज मुथा एवं बड़ी संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे। देर रात तक क़रीब एक हजार भक्तों ने झूमते नाचते बाबा के भजनों का आनंद लिया। साथ में सभी भक्तों के लिए माहाप्रसादी का भी आयोजन किया गया।