पारस शर्मा. जोधपुर
राष्ट्रीय जैन सांस्कृतिक मंच, महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में समता सदन में सम्पन्न महत्ती बैठक में मकर संक्रान्ति पर्व के पावन अवसर पर उड़ने वाली पतंगों व घातक मांझों से अबोल व असहायक पक्षी रूपी प्राणियों को बचाकर अभयदान देने का त्रिदिवसीय कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए व्यापक चेतना जागृत करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में समतावादी चिन्तक सोहन मेहता व समिति राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पतंगों में ख़तरनाक व चीनी माँझे के प्रयोग नहीं करने के लिए जागृति लाने और हर हाल में पक्षी रूपी जीवों व प्राणियों को बचाने वास्ते अनुरोध किया गया। विनायकिया ने पतंग की डोर से बचाव करने के लिए आमजन को सावधानी बरतने का व पक्षियों के जीवन की रक्षा करने का अनुरोध किया। बैठक में आलोक पारख, मनोज कानूगा, महेद्र बोहरा, श्रीमती रानी मेहता, सुमित्रा विनायकिया, पूजा सुराणा आदि कई सदस्यों ने भी इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपने अपने सुझाव व विचार रखे।