पारस शर्मा. जोधपुर
जिला कलेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार 10 जनवरी को अंबेडकर पार्क प्रताप नगर में दिव्यांगजनों की सहायतार्थ UDID कार्ड शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के लिए UDID कार्ड पंजीयन पेंशन सत्यापन एवं आवेदन पालनहार नवीनीकरण एवं नवीन आवेदन राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से वृद्धजनों के लिए एवं दिव्यांगजनों के लिए रियायती पास बनाए गए।
महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ईमित्र नगर निगम की व्यवस्थाओं के तहत तथा चिकित्सा विभाग के डॉक्टर सोहनलाल जूनियर सर्जन ऑर्थो, डॉक्टर योगेश करानी मेडिकल ऑफिसर ENT एवं डॉक्टर एम ताजुद्दीन जूनियर सर्जन EYE की सेवाओं के साथ शिविर में लाभार्थियों को लाभान्वित तथा योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई स्थानीय पार्षद अजय जोशी, भारत आसेरी, प्रदीप पंवार ने भी शिविर के लिए स्थानीय आमजन को जागरूक एवं सहायता प्रदान करने में सहयोग दिया । विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक मनमीत कौर एवं संस्थापक अधिकारी से जानकी दास चौहान के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में छात्रावास अधीक्षक पूनमचंद आसेरी बाल अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी डॉ. सरोज कुमार आउटरीच वर्कर, अर्जुन सिंह गहलोत आदि ने विभाग की योजनाओं आदि के लिए व्यवस्थाओं का संचालन किया सिविर में विभाग की ओर से ई मित्र तथा आधार कार्ड की सेवाओं की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई।