पारस शर्मा. जोधपुर
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा शिविर लगाया गया। सचिव व गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब के प्रधान सरदार जितेंद्र सिंह बत्रा ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादर साहिब के तत्वावधान में सवेरे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों के लिये निःशुल्क वय वंदना कार्ड बनाये जाने हेतु विशेष कैम्प लगाया गया। जिसमें प्रातः काल में मौसम खराब होने के बावजूद कैम्प के लिए जनता में उत्साह नजर आया केवल 2 घण्टे के इस कैम्प के दौरान 257 से अधिक सर्वधर्म जोधपुर वासियों ने अपना सफल रजिस्ट्रेशन करवाया।
साथ ही उन्होंने बताया कि कैम्प के आयोजन व संचालन में आल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन जोधपुर के उम्मेदराज जैन व उनकी टीम तथा गुरुद्वारा सचिव सरदार जगमोहन सिंह, सरदार जयेन्द्र सिंह देव, विशाल सेवादार सिमरन कौर, गोपी देवी, सरदार जसबीर सिंह भाटिया व दीपक गोयल व अन्य सेवादारों का विशेष सहयोग रहा।
जोधपुर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चैयरमेन सरदार जगदेव सिंह खालसा की अगुवाई एवं नेतृत्व में सिख समाज अपने सामाजिक सरोकारों के तहत पूरे साल भर कई रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है। जिसके तहत पिछले कैलेंडर वर्ष में करीब 500 यूनिट ब्लड डोनेट की गई तथा विभिन्न प्रकार के कैंपों जैसे चिरंजीवी, भामाशाह ,आधार, जन आधार और आयुष्मान वय वंदना कैम्पौ के माध्यम से जोधपुर वासियों की सेवा निरंतर सिख समाज करता चला आ रहा है। इसी के तहत गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहब सिंधी कॉलोनी में एलोपैथिक चिकित्सालय सीएमएचओ के सहयोग से वर्ष के 365 दिन सुबह 9:00 से 3:00 बजे तक लगाया जाता है। इसके साथ-साथ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वैदिक कॉलेज के सहयोग से आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग का चिकित्सालय सोमवार से शनिवार रोजाना 9:00 से 3:00 बजे तक लगता है तथा इस वर्ष 1 जनवरी से 3:30 से लेकर 5:00 बजे तक डॉक्टर राजेश पुरोहित की एक्यूपंक्चर सुविधा एवं शाम 5 से 7 बजे तक डॉक्टर गगनदीप सिंह बग्गा एवं टीम की फिजियोथैरेपी सेवाएं भी गुरुद्वारा परिसर में उपलब्ध है। इसके साथ-साथ जोधपुर की एक प्रतिष्ठित इमेजिंग सेंटर Ncure के माध्यम से बहुत ही कम मूल्य पर विभिन्न प्रकार की खून एवं अन्य जांचों को गुरुद्वारा परिसर में ही उपलब्ध कराया गया है तथा गुरुद्वारा परिसर में स्थित इस लैब में से एक विशेष 20% डिस्काउंट का कार्ड जारी किया गया है जिसके माध्यम से सोनोग्राफी, एक्स-रे इत्यादि में छूट पाई जा सकती है।