प्रेमप्रकाश आश्रम के खालसा टेंट में किया खालसा का उद्घाटन
पारस शर्मा. प्रयागराज
प्रयागराज महाकुंभ में राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्यनगरी जोधपुर से विभिन्न साधु संत और धर्म और आध्यात्मिक गुरु पहुंचे हैं तथा वहां पर अपनी अपनी ओर से कुंभ मेले में आने वाले साधु संतों से लेकर श्रद्धालुओं के प्रति अपना समर्पण भाव से योगदान भी दे रहे हैं। जोधपुर के सैनाचार्य अचलानंद गिरि महाराज के अलावा साध्वी प्रीति प्रियंमवंदा भी प्रयागराज महाकुंभ पहुंच गई है। स्वामी धरमदास स्वामी देऊराम ट्रस्ट की ओर से आयोजित दशावतार कथा कर रही है। प्रयागराज कुंभ में साध्वी प्रीति प्रियंवदा दशावतार पर कथा कर रही है। प्रेम प्रकाश आश्रम के खालसा टेंट में खालसा का उद्घाटन भी विधिवत रूप से किया गया है। यह खालसा संत देवूराम सत्संग शिविर के रूप में लगा है, यहां प्रतिदिन 500 साधुओं को सुबह भोजन प्रसादी कराई जा रही है। दिन भर साध्वी प्रीति प्रियंमवंदा दशावतार की कथा और रात्रि में दशावतार पर रासलीला का मंचन हो रहा है। श्रद्धालु अद्भुत आनंद ले रहे हैं। राजस्थान राज्य संस्कृत अकादमी की पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर जया दवे भी इस आयोजन में कार्यक्रम के समापन तक मौजूद रहेंगी।