सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्या, काशी, मथुरा व खाटू श्यामजी सहित विभिन्न सात धार्मिक स्थलों कि यात्रा को लेकर आधा दर्जन पर धर्म प्रेमी रवाना हुए।
श्यामलाल देवड़ा खवासपुरा, भोमसिंह भुट्टा मंत्री छायण, राहुलसिंह सोडा छायण, सत्यम बारुपाल सहित करीब आधा दर्जन धर्मप्रेमी बंधु शुक्रवार को प्रयागराज महाकुंभ 2025, अयोध्या, मथुरा व काशी तथा खाटु श्यामजी सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन को लेकर रवाना हुए वहीं ब्यावर में महेंद्र गहलोत ने इन धर्मप्रेमियों का माला पहनाकर कर स्वागत किया।