अरुण कुमार माथुर. जोधपुर
श्री घांची महासभा द्वारा 21वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को एक मुकाबला खेला गया। खेल प्रकोष्ठ के तरुण भाटी ने बताया कि पहला मैच ग़ोरू स्वीट होम व स्टार 007 जीसीसी के बीच खेला गया । जिसमें गोरू स्वीट होम ने 127 रन बनाए। स्टार 007 जीसीसी ने 100 रन बनाए। 11 साल के खिलाड़ी समर ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 1 विकेट लिया। मैच में मनोहरलाल बोराणा, रमेश भाटी, राजेन्द्र भाटी, राजेश भाटी, पवन परिहार , जगदीश भाटी, ज्ञानप्रकाश परिहार, नकुल देवड़ा, नितिन परिहार, रुद्र भाटी सहित कई लोगों ने भाग लिया।
