Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:56 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:56 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भारत विकास परिषद ने स्वामी विवेकानंद को देश की आध्यात्मिक आत्मा बताया

Share This Post

धूमधाम से मनाई स्वामी विवेकानंद की जयंती 

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर

स्वामी विवेकानंद को देश की आध्यात्मिक आत्मा बताते हुए भारत विकास परिषद ने कार्यक्रम आयोजित किए। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद्, जोधपुर महानगर की सभी शाखाओं द्वारा रेजीडेंसी रोड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोधपुर मुख्य, जोधपुर मारवाड़, नंदनवन, सरस्वती नगर, रातानाड़ा, पावटा और सूर्यनगरी शाखा के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के बताए आदर्शों पर चलने और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रांतीय आईटी प्रमुख डॉ. प्रभात माथुर एवं महानगर सेवा प्रमुख अंशु सहगल ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव पर्यावरण डॉ. रामकिशन विश्नोई, प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा, प्रांतीय वित्त सचिव रामाकिशन भूतड़ा, प्रांतीय संगठन सचिव गिरीश लोढ़ा, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी शंकर लाल परमार, सुरेशचंद्र भूतड़ा, डॉ. अनिल गुप्ता, जोधपुर मुख्य शाखा सचिव राजेंद्र मंत्री, जोधपुर मारवाड़ शाखा अध्यक्ष डॉ. दिनेश पेड़ीवाल, सचिव डॉ. दर्शन ग्रोवर, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा, नंदनवन शाखा अध्यक्ष शैलेश माहेश्वरी, उपाध्यक्ष संजय भंडारी, सरस्वती नगर शाखा अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सचिव डॉ. रामदयाल पंकज, रातानाडा शाखा उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीण भार्गव, डॉ. विनोद चावला, सचिव ओमप्रकाश खंडेलवाल, पावटा शाखा अध्यक्ष सम्पत सिंह टाक, उपाध्यक्ष नारायण लाल कुमावत, सूर्यनगरी शाखा अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी सहित अन्य शाखाओं के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक व सेवा कार्य किए

प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि जोधपुर मारवाड़ शाखा ने सिद्धार्थ बाल निकेतन समिति द्वारा संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह को 10 बिस्तर सेट एवं एक माह का राशन प्रदान किया। जोधपुर मुख्य शाखा ने पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए “एनीमिया मुक्त भारत” के तहत हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया। वहीं, पावटा शाखा ने महात्मा गांधी राजकीय महाविद्यालय, मंडोर को स्टील की अलमारी भेंट की। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय सेवा, सामाजिक उत्थान और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment