जोधपुर के मूलचंदानी ऑब्जरवर…
पारस शर्मा. ब्यावर / जोधपुर
राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद दिल्ली व भारतीय सिंधु सभा न्यास के तत्वावधान में आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सिंधी भाषा के लर्निंग कोर्स के जुदा जुदा कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन प्रेम प्रकाश आश्रम के पूज्य संत शंभूलाल साई ने भगवान झूलेलाल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
सुपरवाइजर दिलीप ज्ञानचंदानी ने जानकारी देते बताया कि परीक्षा से पूर्व समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सिंधी भाषा परिषद के जोधपुर से पधारे मेंबर ओब्जरवर अशोक मूलचंदानी ने अपने संबोधन मे कहा कि सिंधी समाज की पहचान सिंधी भाषा से है, भाषा, साहित्य , कल्चर हमारी अमूल्य धरोहर है।इस अवसर पर सिंधु सभा के कैलाश शिवनानी, समाज के लक्ष्मणदास गुरनानी, हरकिशन तिलोकानी, हरगुन दास लालवानी, दिलीप ज्ञान चंदानी ,प्रकाश कुंदनानी, नरेश थावानी , केशव कंजानी आदि ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया ।
शिक्षा मित्रों मे कंचन ज्ञानचंदानी, भावना खुबानी, रश्मि लालवाणी , भारती गिदवानी, भारती थावानी , हर्षा उतमचंदानी, दिव्या राजवानी, लीना मुरझानी ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई ।
