Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 5:21 pm

Sunday, February 16, 2025, 5:21 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

लुप्त होती विधाओं में जोधपुर संभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर

राजस्थान युवा बोर्ड हर वर्ष संगीत कला, ललित कला व साहित्यिक विधाओं में प्रतियोगिता आयोजन करता है। सर्वप्रथम ब्लॉक स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। उसके उपरांत जिला स्तर पर यह प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं और जिला स्तर पर विजेता संभाग स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं और संभाग स्तर के बाद में यह राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। इसके पश्चात यह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए चयनित किए जाते हैं।
जोधपुर संभाग के संभाग प्रभारी कांता शर्मा, सह प्रभारी गुलाब कंवर, भरत कुमार वैष्णव के नेतृत्व में युवा कलाकारों का एक दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जयपुर गया। जहाँ पर आज लुप्त होती कलाओं के कलाकारों ने बाज़ी मारी। खड़ताल वादन में नरपत सरगरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीमा ने रावण हत्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव जोधपुर संभाग विजेताओं को प्रत्यक को 50000/- की राशि दी जाएगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment