Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 3:40 am

Sunday, February 9, 2025, 3:40 am

LATEST NEWS
Lifestyle

स्टार गोल्ड टेलेंट में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर

मारवाड़ जंक्शन में स्टार गोल्ड टेलेंट राजस्थानी कल्चर इवेंट होटल रूप रजत विहार में आयोजित हुआ। जिसमें mr , miss , Mrs teen kids couple 11 जनवरी 2025 जिसमें दूर दूर से प्रतिभागियों ने भाग लिया। वंशिका कंवर झालामंड जोधपुर ने किड्स मिस राजस्थान का खिताब हासिल किया। शो ऑर्गेनाइजर शिवा राठौर ने बताया कि बच्चों के अंदर जो टेलेंट है उन्हें बाहर लाना है और अपने टेलेंट को आगे लेके जाना है। शिवा राठौर ने बताया कि 50 से जोड़ा प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया और अपना अपना टेलेंट बताया। शो के जूरी जाकब खान थे। डांस जूरी रेणु शेखावत थी। सेलिब्रिटी धर्मेश, अंजलि चौधरी और तरुण, गीसुल माली मिस्टर हिंदुस्तान थे। रितिशा रामावत और रेणु शेखावत ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment