पारस शर्मा. जोधपुर
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति के सान्निध्य में विश्व विद्यालय परिसर स्थित कुलपति निवास पर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शांति एवं आरोग्य यज्ञ का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों की मंगलकामना एवं विश्व कल्याण के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ आर्य समाज के सेवाराम जांगिड़ एवं उनकी टीम द्वारा मंत्रोच्चार सहित विधि विधान से करवाया गया।
इस अवसर पर कुलसचिव अखिलेश कुमार पीपल , वित्त नियंत्रक मंगलाराम विश्नोई ,प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व कुलसचिव एवं विभागाध्यक्ष रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला,पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथिक, और योग एवं नैचुरोपैथिक महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक संकाय सदस्य और अशैक्षणिक सदस्य तथा प्रशासनिक भवन के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने अपने संबोधन में यज्ञ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भारतीय परंपरा का अभिन्न हिस्सा है, जो न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि स्वास्थ्य और समृद्धि की प्राप्ति में भी सहायक है।
इस अवसर पर यज्ञ में उपस्थित सभी सदस्यों ने पर्यावरण शुद्धि और समाज में सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण और मंगल कामना के साथ किया गया।
