(फाइल फोटो।)
मिस्टर डेजर्ट और मिस मूमल प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू
ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
देशी विदेशी पर्यटकों को मरुस्थलीय सभ्यता,संस्क्रति व लोक गीतों व अन्य जनजीवन से रूबरू करवाने के लिए हर वर्ष आयोजित होने वाला विश्व विख्यात मरु महोत्सव इस बार 9 फरवरी से 12 फरवरी 25 तक आयोजित होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह की अध्यक्षता में विभिन सम्बन्धित विभागों की आवश्यक बैठक आयोजित कर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।
इस मृरु महोत्सव में विशेष आकर्षण का केंद्र रहने वाली मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल प्रतियोगिता के लिए भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने अभी से तैयारियां प्रारम्भ कर दी है,हालांकि ये दोनों प्रतियोगिताएं पूर्व में अनेक बार निर्णायक स्तर पर विवादों के घेरे में रहती आई है और आयोजकों व निर्णायकों पर खुले आम पक्षपात के आरोप भी लगे है इस बार शासन व प्रशासन दोनों बदले हुए है तो यह उम्मीद की जानी चाहिए कि प्रतिभागियों के साथ कोई पक्षपात न होकर निष्पक्षता से निर्णय होगा।
इस आयोजन में मूँछ प्रतियोगिता,साफा बांधो प्रतियोगिता,केमल टेटू शो व अन्य भी कई आयोजन होते है जो पर्यटकों व स्थानीय लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होते है।
