पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री जागृति संस्थान की ओर से 19 जनवरी रविवार को नेहरू पार्क स्थित डॉ. सावित्री मदन डागा भवन में नववर्ष स्नेह मिलन व “नवांकुर” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
संस्थान के सचिव हर्षदसिंह भाटी ने बताया कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होने वाला कार्यक्रम मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं बरनेला चेरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर व श्री पंचमुखी विश्वकर्मा रियल एस्टेट डेवलेपर्स एंड बिल्डर्स के चेयरमैन पूनाराम बरनेला, अति विशिष्ट अतिथि कार्यालय संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोन जोधपुर के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हेमंत कुमार जांगिड़ एवं समाजशास्त्र राजकीय कन्या महाविद्यालय मगरा पूंजला जोधपुर की आचार्य व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश सभा राजस्थान महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) रेणु जांगिड़ तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ लोक व भजन गायक कालुराम प्रजापति, चंद्रसिंह गहलोत (चंदुमामा), महेंद्र सिंह पंवार व समाजसेवी संतोष राठी के आतिथ्य और संस्थान के अध्यक्ष राजेश भेरवानी की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी उद्घोषिका मधुर परिहार करेंगी।
संस्थान के मीडिया मैनेजर व जनसंपर्क अधिकारी पंकज जांगिड़ ने बताया कि संस्थान के अध्यक्ष राजेश भेरवानी, कोषाध्यक्ष राखी पुरोहित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम जांगिड़, सहसचिव गोविंदराम पाटवा, संरक्षक लीला कृपलानी, तारा प्रजापत, अशफाक अहमद फौजदार, एडवोकेट एन.डी.निंबावत, शिवप्रकाश अरोड़ा, भीमराज सैन सहित संस्थान के सदस्यगण तैयारियों में जुटे हुए हैं। सभी आगंतुकों व अतिथियों का राजस्थानी परिवेश में सजी-धजी सुश्री वेदिका जांगिड़ द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन और सरस्वती वंदना के पश्चात संस्थान के सदस्यों द्वारा मंचासींन अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। नवांकुर कार्यक्रम के दौरान सभी माननीय सदस्य, नए व युवा कवि किसी भी विधा में अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे।
