डॉक्टर राधाकृष्णन उमा विद्यालय बोरुंदा की छात्रा
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित डायमंड जुबली जंबूरी त्रिची तमिलनाडु के लिए डॉक्टर राधाकृष्णन उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरुंदा से गाइड कृष्णा कमेड़िया का चयन किया गया। विद्यालय संचालक बाबूलाल भाकर ने बताया कि तमिलनाडु के त्रिची शहर में 28 जनवरी से 5 फरवरी तक नो दिवसीय आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय डायमंड जुबली जंबूरी हेतु कृष्णा कमेड़िया पुत्री धर्माराम जाट पुन्दलु का चयन राज्य मुख्यालय की ओर से किया गया जो की विद्यालय के लिए बड़े गर्व का क्षण है। सयुक्त सचिव प्रज्ञा पारीक ने इस ऐतिहासिक चयन पर बताया कि गाइड कैप्टन विष्णु कंवर जोधा के सानिध्य में प्राथमिक चिकित्सा के साथ-साथ जंबूरी की अन्य प्रतियोगिताओं की तैयारी करवाई जाएगी। ट्रेनिंग काउंस्लर जितेन्द्र सिंह देवली के अनुसार 22 से 25 जनवरी को राज्य मुख्यालय जगतपुरा जयपुर में इनका तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें मंडल अनुसार इनको प्रशिक्षित कर राज्य का प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाएगा। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गोविंदराम बेड़ा एवम् प्रधान मनोहर लाल गहलोत व ग्रामीणों ने सी. ओ. मिनाक्षी भाटी का आभार व्यक्त कर गाइड कृष्णा कमेड़िया को बधाई दी।
