Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:52 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:52 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी के लिए दल 24 को रवाना होगा

Share This Post

अरुण माथुर. जोधपुर

स्काउट गाइड संगठन की भारत में स्थापना के 75 वें वर्ष की हीरक जयंती राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने के लिए राजस्थान का दल विशेष ट्रेन से जयपुर से 24 जनवरी को रवाना होगा। जोधपुर मंडल इस जंबूरी में स्वागत गीत और राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत करेगा ! उसकी संपूर्ण तैयारियां कोरियोग्राफर डॉ संगीता राठौड़, सीओ निशुकंवर की देखरेख व सीओ छतर सिंह पीडीयार के निर्देशन में विट्ठलेश वन चौपासनी में आज पूरी हुई ।
जिला सचिव एवं जंबूरी के चीफडेमिशन डॉ बी एल जाखड़ ने बताया कि जोधपुर मंडल के जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली ,सिरोही ,जालौर जिलो के स्काउट गाइड 22 जनवरी को विभिन्न ट्रूप विशाल राजस्थानी समागम के रूप में जगतपुरा जयपुर में एकत्रित होकर दो दिन की तैयारी के पश्चात संगठनात्मक रूप में विशेष रेल से प्रस्थान करेंगे । त्रिचि तमिलनाडु में आयोजित यह रैली अपने आप में विशिष्ट होगी । जंबूरी में स्काउट गाइड संगठन की नियमित गतिविधियों के साथ भावी योजनाओं पर सात दिन तक अकादमिक चिंतन, गोष्ठी और कार्यक्रम भी आयोजित होंगे! मंडल दल में क्वार्टरमास्टर पवन कुमार, सीओ बाड़मेर योगेंद्र सिंह, सीओ पाली डिंपल दवे , सीओ सिरोही जितेंद्र भाटी , विशन सिंह प्रजापत, महेंद्र सिंह भाटी , सर्विस रोवर रेंजर के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम दल के 44 स्काउट गाइड राजस्थानी दल का हिस्सा होंगे ।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment