यूपी सरकार की तर्ज पर हो रही कार्रवाई
ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
यूपी सरकार की तर्ज पर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर उनकी संपत्ति जब्त करने व उन्हें बेदखल करने की कार्यवाही अब सीमावर्ती जिले जैसलमेर की पुलिस भी अपनाने लगी है। जैसलमेर जिले में पुलिस ने पहली बार अपराधी तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति की जब्ती और कुर्की की बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में जिले के पुलिस थाना भणियाणा और सांकड़ा ने आपराधिक मामलों में शामिल मुल्जिमों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित राशि से ली गई संपत्ति को जब्त किया है। इसमें एक बोलेरो कैम्पर और एक आई-20 कार शामिल है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि नए कानूनों के तहत, अब चोरी की घटनाओं और आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को कुर्क किया जा सकता है। सभी थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति की पहचान करने और उन्हें कुर्क करने के लिए निर्देश दिए हैं। जिला पुलिस आगे भी इस तरह की कार्रवाई को प्रभावी तरीके से लागू करेगी ताकि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
