सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
पीपाड़ शहर के अंदर राठौलाई नाड़ी के पास वैष्णव समाज भवन के अंदर जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज की जयंती का आयोजन किया गया जिसमें समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए सत्यनारायण वैष्णव, शिक्षाविद जगदीश वैष्णव, विरमदास वैष्णव, श्याम दास लाइट वाले, सोमप्रकाश वैष्णव, ओमप्रकाश वैष्णव सिलारी रोड, रामेश्वर, हरीश अग्रावत, धर्मेंद्र वैष्णव कालाभाटा, भीष्म वैष्णव, सुरेश दिवाकर, मुकेश वैष्णव, कैलाश वैष्णव, सौर ऊर्जा वाले महेश वैष्णव, विक्रम वैष्णव, भूपेंद्र वैष्णव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहते हुए हर्ष और उल्लास के साथ रामानंदाचार्य महाराज की जयंती का आयोजन किया गया और समाज में उनके आदर्शों का पालन करने का संदेश दिया।
