सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुंदा वैष्णव समाज द्वारा कस्बे के वीर हनुमान मंदिर में जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य की 725 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ बनाई गई।
जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य की जयंती समारोह को लेकर वीर हनुमान मंदिर में मंगलवार को हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया गया। पूजा अर्चना के बाद प्रसादी वितरण की जगतगुरू श्री रामानंदाचार्य द्वारा समाज की एकता के लिए किए गए कार्य तथा उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। इस दौरान अध्यक्ष सुरेंद्र वैष्णव, श्रवण दास अग्रावत, बाबूदास, रामनिवास, महावीर दास, सोहनदास, नेमीचंद, श्यामदास, मनोहर दास, मनोजदास, नंदकिशोर, रामेश्वरदास, दिनेश, नरेंद्र, महेंद्र वैष्णव व गिरधारीदास सहित कई स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। वहीं राजकीय सेवा में चिकित्सा विभाग में सीएचओ पद पर नव चयनित पूजा वैष्णव पुत्री नंदकिशोर को स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।
