भारत विकास परिषद द्वारा हुआ आयोजन
राखी पुरोहित. जोधपुर
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा 22 और 23 जनवरी को गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन कार्यक्रम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खांडा फलसा और राजकीय संस्कृत उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी भगतासनी में आयोजित किया गया।मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात माथुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से हुई। अध्यक्ष अर्चना बिड़ला, सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री, उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र भूतड़ा, कोषाध्यक्ष अरुण कच्छवाह और प्रकल्प प्रभारी कमला कैला ने विद्यार्थियों और गुरुजनों के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
2023-24 सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। दोनों कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने गुरुजनों का तिलक लगाकर चरण स्पर्श किया और राष्ट्रगान के साथ देश की एकता व अखंडता की शपथ ली। खांडा फलसा विद्यालय में 14 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जबकि कुल उपस्थिति 340 रही। कुड़ी भगतासनी विद्यालय में 9 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया और कुल उपस्थिति 302 रही। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए भारत विकास परिषद का धन्यवाद किया। सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री ने सभी का आभार प्रकट किया।
