पारस शर्मा. जोधपुर
जाने माने बॉलीवुड फिल्म स्टार अभिनेता आयुष्मान खुराना भी अपने परिवार सहित राजस्थान के उदयपुर पहुंचे तो राजस्थान की आवभगत का आनंद लेते नजर आए। इस दौरान जोधपुर के युवा उद्योगपति श्रेणिक जैन भी साथ क्रिकेट खेलते नजर आए वही उदयपुर के प्रसिद्ध सयाजी रिसोर्ट में परिवार सहित अपना समय बिताते नजर आए। साथ ही आयुष्मान खुराना ने श्रेणिक जैन व उनकी धर्मपत्नी को शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं भी दी उदयपुर ट्रिप के बाद जोधपुर पहुंचे । श्रेणिक जैन ने आयुष्मान खुराना के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ,शमा सिकंदर , एक्टर विकास कलन्तरी परिवार सहित कई फिल्मी हस्तियों के साथ बिताए समय का अनुभव भी शेयर किया। राजस्थान की संस्कृति और आवभगत से वह कितने खुश नजर आए उसके अनुभव की भी जानकारी दी। जैन ने बताया कि आयुषमान खुराणा सहित सेलिब्रिटीज के साथ बिताया समय काफी यादगार रहा | साथ ही राजस्थान के कल्चर और उदयपुर में जिस तरह से उन्होने होटल और रिसॉर्ट में आवभगत का जो अनुभव किया उससे वह काफी अभिभूत है। इसके लिए उन्होंने सयाजी होटल के मलिक रॉफ धनानी, सुमेरा धनानी का भी धन्यवाद किया। साथ ही साथ ही जैन ने आयुष्मान खुराना सहित पधारे सभी फिल्म स्टार्स को जोधपुर परिवार सहित आने का निमंत्रण भी दिया।
