Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 4:43 am

Sunday, February 9, 2025, 4:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर के दिव्यांगजनो ने किया व्यास  का स्वागत

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान के अध्यक्ष जवानबन गोस्वामी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के सयुंक्त निदेशक अनिल व्यास का जोधपुर मे पदभार ग्रहण करने पर समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में संस्थान द्वारा साफा, माला, दुपट्टा व तलवार भेट कर मुंह मिठा कराकर भव्य धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान संस्थान निदेशक विजयसिंह मेडतिया, सारथी यूथ फाउंडेशन संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत, जनक सिंह सरेचा, ललित चौहान, जितेन्द्र सिंह रोहेचा, शाहरुख खान, पंडित नेमीचंद गौड, कालू सैन (वार्डन), अचलाराम, जुंजाराम, प्रकाश, सुमेरदास, धनवंती सोनगरा, प्रथ्वीराज सिंह सुथला, रामनिवास, सहिराम, मोहनसिंह, सुमेरकुमार, इशाक खान, शोकत खान, जगदीश कुमार, रामदेव, नारायण सिंह, मुलसिंह राठौड़, चंदन सिहं, समुंदर सिंह, रामकुमार मीणा, नरेन्द्र बोरलिया, सुनिल पालना, विक्रम सियोल, राहुल राजपूत, रामेश्वर खदाव, यूथ फॉर जॉब डायेक्टर नरेश जाट, किशन सारस्वत, आदि कार्यकर्ता व जोधपुर के अनेक दिव्यांगजन ने भव्य स्वागत किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment