Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 4:58 am

Sunday, February 9, 2025, 4:58 am

LATEST NEWS
Lifestyle

डबल इंजन की सरकार खेल-संस्कृति के विकास को तत्पर : पटेल

Share This Post

संसदीय कार्य मंत्री ने केजीबीवी एवं मेवात विद्यालय राज्य स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में की शिरकत

शिव वर्मा. जोधपुर 

केजीबीवी एवं मेवात विद्यालय, राज्य स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन समारोह गुरुवार को श्री राजाराम आश्रम शिकारपुरा लूणी में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राजस्थान के  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार खेल संस्कृति के विकास एवं शैक्षणिक उन्नयन के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। हमारी सरकार का लक्ष्य युवाओं के सपनों को साकार कर वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।

बजट घोषणाओं का हो रहा क्रियान्वयन

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा बजट घोषणा के अनुरूप महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 250 करोड़ की लागत और सभी संभागों में 50-50 करोड़ रूपये की लागत से स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट’ स्कीम प्रारंभ की गई है। पटेल ने कहा खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बनाने के लिए ‘मिशन ओलंपिक’ प्रारंभ किया गया है।

‘स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम’

पटेल ने कहा प्रदेश के खिलाड़ियों को समुचित सिक्योरिटी कवरेज उपलब्ध कराने के लिए ‘स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम’ लागू की गई। योजना में अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को श्रेणीवार 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना व जीवन बीमा कवरेज दिया जा रहा है।

खेलों से बालिकाओं का होगा सर्वांगीण विकास

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा यह आयोजन केवल खेलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी बालिकाओं के सर्वांगीण विकास का प्रतीक भी है। खेल केवल शारीरिक शक्ति और कौशल को निखारने का माध्यम नहीं हैं। श्री पटेल ने कहा खेल हमारे व्यक्तित्व के मानसिक, सामाजिक और नैतिक पक्ष को भी समृद्ध करते हैं। खेल हमें अनुशासन, निर्णयन क्षमता,कड़ी मेहनत और टीम वर्क का महत्व समझाते हैं। उन्होंने कहा खेल में मिली हार भी हमें आत्मविश्वास के साथ फिर से खड़े होने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सरपंच शिकारपुरा श्री ओमप्रकाश पटेल, जिला परिषद सदस्य श्री चैनाराम पटेल,पंचायत समिति सदस्य श्री पप्पूराम,संयुक्त निदेशक (स्कूल शिक्षा) श्री शशि कपूर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा, एडीपीसी (समसा) श्रीमती संतोष,तहसीलदार लूणी श्री इमरान,श्री महेंद्र सिंह भाटी बेरू, श्री खिंवराज जांगिड़ सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment