पंकज बिंदास. जोधपुर
बावड़ी के गंगानी में स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव और भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा, समाजसेवा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनूठा संगम देखने को मिला।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गंगानी के पूर्व सरपंच वेदप्रकाश दाधीच ने शिरकत की। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्र के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य मायाराम ने की और एसडीएमसी-एसएमसी सदस्यों और स्कूल परिवार के सामूहिक प्रयासों की भी सराहना की गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पारंपरिक नृत्य, नाटक और संगीत की शानदार प्रस्तुतियां दी। जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।
