Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:41 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:41 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ ने तरुण कटारिया को दी श्रद्धांजलि

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर 

सरदारपुरा बी रोड व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष और समाजसेवी तरुण कटारिया के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा सुबह 11:30 बजे से 12:00 बजे तक राज श्री फुट वियर (अग्रवाल टावर के सामने) पर आयोजित हुई। श्रद्धांजलि सभा में संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी ने कहा कि तरुण कटारिया ने अपने जीवन में सेवा और समर्पण की मिसाल कायम की। उन्होंने रक्तदान के माध्यम से न केवल व्यापारी समुदाय बल्कि आमजन की भी मदद की। उनकी इस सेवा भावना को हमेशा याद रखा जाएगा।

सभा में मौजूद अन्य पदाधिकारियों और व्यापारियों ने भी उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सरदारपुरा बी रोड के सभी व्यापारी बंधुओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कटारिया को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ सदस्य अनिल जिंदल, केदारनारायण पंचारिया, सुनील अग्रवाल, चन्द्रसेन आसवानी, नारायणदास (नारी), दीपक रामावत, अमित जैन, ललित अयानी, भैरूसिंह राजपुरोहित और कन्हैयालाल सबनानी सहित कई व्यापारी और समाजसेवी उपस्थित रहे। कटारिया को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनका योगदान व्यापारी समुदाय और समाज के लिए प्रेरणादायक है। रक्तदान के प्रति उनकी जागरूकता और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक आदर्श है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment