सीवरेज लाइन की समस्या से परेशान महिलाओं ने किया घेराव, अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप, एक महीने से सीवरेज की समस्या, सुनवाई न होने पर उतरा आक्रोश
पारस शर्मा. जोधपुर
कुड़ी भगतासनी नगरपालिका के आवासन मंडल में सीवरेज लाइन की समस्या ने महिलाओं को आक्रोशित कर दिया है। क्षेत्र के 6, 7 और 8 सेक्टर में पिछले एक महीने से गटर लाइनें जाम हैं, जिससे गंदा पानी घरों में घुस रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिलाओं ने हाउसिंग बोर्ड आवासन मंडल के 8 सेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और अधिकारियों का घेराव किया।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि वे कई बार नगरपालिका कार्यालय जाकर शिकायत दर्ज करा चुकी हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं और सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। प्रदर्शन में कई बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने नारेबाजी करते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की।
एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा, “हम एक महीने से इस गंदगी में जी रहे हैं। हमारे घरों में गंदा पानी घुस रहा है, बच्चों की सेहत खराब हो रही है। कितनी बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।” दूसरी महिला ने कहा, “डिप्टी साहब भाटी जी से कई बार बात की गई, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।”
इस मामले में वार्ड पार्षद और समाजसेवी पीएन माथुर (माथुर बाबा) ने भी आवासन मंडल के अधिकारियों से कई बार बात की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है। नगर पालिका अध्यक्ष चंद्र लाल खावा ने भी इस समस्या के बारे में डिप्टी साहब भाटी को अवगत कराया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे और भी कड़े आंदोलन करने को मजबूर होंगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सीवरेज लाइन की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
