Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:34 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:34 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर रेल मंडल ने हर्षोल्लास से मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

Share This Post

मंडल रेल प्रबंधक-जोधपुर पंकज कुमार सिंह ने किया रेलवे स्टेडियम पर ध्वजारोहण

रंगारंग कार्यक्रम के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

राखी पुरोहित. जोधपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को जोधपुर रेल खेल संघ रेलवे स्टेडियम में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल, प्रादेशिक सेना तथा स्काउट व गाइड के परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम सन्देश पढ़ा।

डीआरएम ने रेलकर्मियों का अभिनन्दन करते हुए मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद दिया। आयोजित समारोह में स्कूली बच्चों, स्काउट एंड गाइड और रेल कर्मचारियों ने देशभक्ति गानों पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक वरिष्ठ अधिकारी एवं महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारीगणों ने आजादी के प्रतीकात्मक स्वरूप गुब्बारों को खुले आसमान में छोड़े। समारोह का संचालन राजकुमार जोशी,डॉ निर्मला विश्नोई और आरपीएफ इंस्पेक्टर कविता ने किया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस आर बुनकर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त नीतीश शर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, मंडल कार्मिक अधिकारी प्रभारी अभिषेक गांधी एवं समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे साथ ही महिला कल्याण संगठन की सदस्यगण तथा मंडल के अधिकारी,उनके परिवारजन, ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी तथा रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

रेलवे अस्पताल में किए फल वितरित

76वें गणतंत्र दिवस के समापन के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह एवं वरिष्ठ अधिकारीगण मंडल रेल अस्पताल पहुंचे जहां मंडल रेल अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा डीआरएम का स्वागत किया गया तथा अस्पताल में भर्ती अस्वस्थ रेल कर्मियों को फल वितरित किए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment