पारस शर्मा. जोधपुर
जोधपुर में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (AIOCD) और राजस्थान केमिस्ट एलायंस (RCA) के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन AIOCD के 50 वर्ष पूर्ण होने और अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष में महात्मा गांधी अस्पताल के सामने स्थित रेनबो टावर में किया गया, जिसमें 112 यूनिट रक्तदान हुआ।
जोधपुर केमिस्ट एलायंस के अध्यक्ष अरुण धारीवाल ने बताया कि शिविर का उद्घाटन राजस्थान केमिस्ट एलायंस के सचिव धनपत सेठिया ने किया। रक्त संग्रहण के लिए महात्मा गांधी अस्पताल, रोटरी ब्लड बैंक,एम्स अस्पताल और अंबिका ब्लड बैंक के तकनीशियन ने अपनी सेवाएं दी । शिविर में उपस्थित लोगों ने ऑनलाइन शपथ पत्र भरकर रक्तदान के लिए प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर RCA सचिव धनपत सेठिया, वीएचपी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष डॉ.राम गोयल,संगठन मंत्री राजेश भाई पटेल, रोबिन हुड आर्मी जोधपुर के संयोजक कृष्णपाल सिंह, जितेंद्र झा,सूर्यप्रकाश भाटी और अन्य गणमान्य केमिस्ट साथियों ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन पर RCA सचिव हरीश सोलंकी ने सभी आगंतुकों और रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
AIOCD द्वारा संपूर्ण भारत में 50,000 से अधिक यूनिट रक्तदान का आयोजन किया गया।
