-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
-संसदीय कार्य मंत्री ने पत्रकारों को जल्द भूखंड आवंटित करनवाने का दिलाया विश्वास
राखी पुरोहित. जोधपुर
जोधपुर प्रेस क्लब के तत्वावधान में गांधी मैदान स्थित जोधपुर प्रेस क्लब कार्यालय पर रविवार को नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रकार हितों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे वहीं जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में महापौर दक्षिण वनिता सेठ, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सोलंकी, पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने पत्रकारों की बहु प्रतीक्षित भूखंड आवंटन की मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि उपचुनाव, राइजिंग राजस्थान और बजट सत्र की तैयारियों के चलते पत्रकारों के भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करने में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन जल्द ही पत्रकारों को भूखंड आवंटन किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में भूखंड आवंटन से जो भी पात्र पत्रकार वंचित रह गए हैं उन्हें भी इसी योजना का विस्तार करते हुए भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि दक्षिण वनिता सेठ, पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र सोलंकी, पूर्व शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी सभी पत्रकारों को बेहतर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि हम सभी मिलकर जोधपुर शहर और राजस्थान प्रदेश के विकास में अपनी भागीदारी निभाएं ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गए। जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना ने कहा कि जोधपुर प्रेस क्लब पत्रकार हितों को लेकर लगातार प्रयास करता रहा है। लंबे समय बाद जोधपुर प्रेस क्लब को अपना सुव्यवस्थित कार्यालय मिला है। हमारा प्रयास होगा कि आने वाले दिनों में भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करवाया जाए। जोधपुर प्रेस के सचिव शिव प्रकाश पुरोहित में सभी अतिथियों का आभार जताया । इस अवसर पर जोधपुर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष शरद शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मीकांत पुरोहित, श्रेयांश भंसाली, रमेश सारस्वत, भवानी सिंह गहलोत, जितेंद्र डूडी, मुकुल परिहार सहित वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकार आशीष पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
जेपीसी के नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। गायक दीपक जोशी बटुकड़ी, शंकरलाल गोयल, मनीषा गोयल, अशोक कड़ेला ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को चार-चांद लगा दिए
