Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 5:09 pm

Sunday, February 16, 2025, 5:09 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

विश्वकर्मा जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 8 से, 10 को शोभायात्रा, बैठक में तैयारियों पर चर्चा

Share This Post

रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता, जागरण, गोष्ठी, प्रतिभा सम्मान सहित कई कार्यक्रम होंगे

पंकज जांगिड़ बिंदास. जोधपुर

भगवान श्री विश्वकर्मा का जयंती महोत्सव 10 फरवरी को श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसके संदर्भ में शास्त्री नगर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन कार्यालय में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब के संयुक्त तत्वावधान में श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित हुई।

श्री जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि महोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन के अंतर्गत श्री जांगिड़ पंचायत एवं मंदिर कमेटी व श्री पंचायत की उप संस्थाओं के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों तथा समाजबंधुओं की उपस्थिति में महोत्सव को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए सभी ने अपने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि समाज के बच्चे, युवा, मातृशक्ति व समाजबंधु अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर महोत्सव को सफल बनाएं। आयोजन की व्यवस्था के लिए कमेटियां बनाकर विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई।

ध्वजारोहण, हवन व आरती होंगे 

मंदिर कमेटी के सचिव एडवोकेट हरीश जांगिड़ ने बताया कि 8 फरवरी, शनिवार को सुबह 10 बजे से बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में बालिकाओं व महिलाओं के लिए महिला संगठन द्वारा रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित होगी। 9 फरवरी, रविवार को बाईजी का तालाब, कागड़ी व भवाद गंगाराम प्याऊ स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में रात्रि 9.15 बजे से जागरण, 10 फरवरी को सुबह 8.15 बजे हवन व आरती, सुबह 9.15 बजे ध्वजारोहण का आयोजन होगा।

2 फरवरी तक जमा होंगी अंकतालिकाएं व दस्तावेज

श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल ने बताया कि मसुरिया स्थित श्री विश्वकर्मा छात्रावास में सुबह 11.15 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन, समाज उत्थान के बारे में विचार गोष्ठी, प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद 1.15 बजे अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा व कलश यात्रा रवाना की जाएगी। शोभायात्रा में श्री विश्वकर्मा नवचेतना समिति सहित विभिन्न क्षेत्रों की 25 झांकियों के साथ पुरुष सफेद पोशाक व केसरिया साफा में, महिलाएं लाल चुनड़ी पौशाक में तथा युवा वाहन रैली के साथ शोभायात्रा की शान बढ़ाएंगे। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शाम 5.15 बजे बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पहुंचेगी। मंदिर कमेटी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के होनहार विद्यार्थी जिसने 10वीं, 12वीं कक्षा एवं स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री में 80 प्रतिशत व इससे से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व चयनित प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा। प्रतिभाएं अपनी अंकतालिका व आवश्यक दस्तावेज 2 फरवरी तक शास्त्री नगर स्थित श्री पंचायत भवन में जमा करवा सकते हैं।

ये सदस्य और पदाधिकारी थे मौजूद

श्री विश्वकर्मा नवचेतना समिति की कार्यकारिणी की बैठक समिति के अध्यक्ष बाबूलाल धामू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समिति के सचिव महेश कींजा ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर महादेव नगर, बासनी स्थित प्लॉट पर सुबह 9.30 बजे से हवन व पूजा तथा 11.30 बजे विशेष झांकी लेकर मसुरिया स्थित श्री विश्वकर्मा छात्रावास पहुंचकर शोभायात्रा में शामिल होंगे।इस मौके श्री जांगिड़ पंचायत वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरूप धनेरवा, उपाध्यक्ष सोनाराम बुढल, कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र भाकरेचा, सहसचिव सुरेश कुलरिया, डी.पी. शर्मा, मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सीए गोपीकिशन जांगिड़, सहसचिव हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, विनोद आसलिया, रविंद्र सलूण, रामदेव पालेचा, गुलाब राम झीटावा, एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, गणपतलाल गेपाल, पुखराज पलोल, जीतेश कुलरिया आदि उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment