Explore

Search

Sunday, February 16, 2025, 6:18 pm

Sunday, February 16, 2025, 6:18 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

वरिष्ठ पत्रकार पारस शर्मा सम्मानित

Share This Post

पारस शर्मा. जोधपुर

मरुधर तहलका के जोधपुर संभाग उप संपादक और राइजिंग भास्कर के सीनियर रिपोर्टर पारस शर्मा को सेक्टर 9 कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में एस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सार्वजनिक पार्क में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण नगरपालिका अध्यक्ष चन्द्रलाल खावा ने किया।

कार्यक्रम में नगरपालिका पार्षद पीएन. माथुर(बाबा) , शिवलाल सोनी, पत्रकार पारस शर्मा, पार्षद धर्मेंद्र सिंह पंवार, मनोज शर्मा, तेजराम शर्मा, संस्था सेकेट्री श्रीमती किरन पंवार, प्रिंसिपल कु.कविता गोयल एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इसके बाद मार्च पास्ट हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि ने सलामी ली। कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक द्वारा मुख्य अतिथियों नगर पालिका प्रमुख चंद्रलाल  खावा समाजसेवी वार्ड पार्षद पीएन माथुर (बाबा )का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया तथा साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मरूधर का तहलका के उप संपादक पारस शर्मा को माला व साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस आयोजन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें रनिंग रेस, चॉकलेट रेस,डक वाक रेस, जिंग जेग रेस , बैग पैक रेस , लेमन रेस आदि। कई प्रतियोगिताएं विद्यालय के छात्र छात्राओ ने की।
आयोजन के अंत में विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। अतं में संस्था निदेशक बी.एल.पंवार ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्र -छात्राओ को खेलों के महत्व के बारे में जागरूक करना था।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment