अरुण माथुर. जोधपुर
सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उम्मेद राजकीय स्टेडियम मे मुख्य समारोह मे जिला प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य करने के लिए संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल व जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सारथी यूथ फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पूजा सुराणा को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्ति के समाचार सुनकर फाउंडेशन सदस्यों में खुशी की लहर छा गई। इस दौरान लखपत परिहार, विजयलक्ष्मी हर्ष, सुरेन्द्र राज मेहता, एस. के. पुरोहित, राधिका कानुंगा, अशोक कुमार चितारा, मंजू मेहता, सुरेन्द्र सिंह तोमर, पुनम भाटी, गीता लाडवानी, ओमप्रकाश वर्मा, कुसुम सैन, ब्रदीनारायण हर्ष (राधे राधे), रामनारायण थिरोदा, मुरली सोनी, मधु चोपडा, भावना चौपडा सभी ने पूजा सुराणा को बधाई दी।
