शिव वर्मा. जोधपुर
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वावधान में शाखा शास्त्रीनगर द्वारा महर्षि दयानन्द विद्यापीठ सीनियर सैकंडरी स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बहुत उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रितिक राज, द्वितीय स्थान पर रावल सुथार एवं तृतीय स्थान पर भरत सुथार रहे। इसी क्रम में चौथे एवं पांचवें स्थान पर क्रमशः संध्या कुमारी एवं सज्जन चारण रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार टाक ने की। विजेता रहे प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, पारितोषिक एवं प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने सभी बालक-बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शास्त्री नगर शाखा के शाखा प्रमुख इन्द्र माली, सहायक प्रबंधक महेंद्रसिंह देवङा, क्षेत्रीय कार्यालय से जगराम कच्छवाह, श्रेया शर्मा, आरती शर्मा विपणन अधिकारी व मेनका कुमारी राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहे । मुख्य प्रबन्धक महोदय ने विद्यालय परिवार को साइबर फ्रॉड एवं बैंकिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल देव प्रजापत एवं विद्यालय परिवार ने बैंक का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
