Explore

Search

Friday, February 7, 2025, 9:24 pm

Friday, February 7, 2025, 9:24 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

शहीद भड़ला कि स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 71 यूनिट रक्तदान हुआ

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

अमर शहीद नायक रामस्वरूप भड़ला की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में मंगलवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शहीद स्मारक सियारा पर आयोजित हुआ।

समाजसेवी सुरेश खिलेरी एवं महेन्द्रसिंह उदावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारम्भ पीपाड़ पंचायत समिति प्रधान सोनिया जयंत चौधरी, सियारा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि ढगलाराम आंवला, समाजसेवी हुकमाराम बावरी बोरुंदा व थानाराम भाटी द्वारा शहीद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। रामपाल रियाड़ व नितिन भड़ला ने जानकारी दी की इस कार्यक्रम में युवाओ ने उत्साह के साथ रक्तदान करते हुए 71 यूनिट रक्तदान किया गया व इस शिविर मे रक्त संग्रहण के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल ब्लड बैंक जोधपुर की टीम आई।

इस शिविर में पूर्व सरपंच उम्मेद खोजा, भाजपा युवानेता महिपाल राव, महेन्द्र भड़ला, समाजसेवी मनोहर सिंह खिलेरी, श्याम राव, रमेश भड़ला, बलवीर खिलेरी, बीरबल खिलेरी, गजराज शर्मा, रामदेव रियाड़, सुरेश भड़ला, रामलाल रलिया, महेन्द्र जांगु, भरत सांखला, सुमेर शैल, पप्पुराम गहलोत, देवेंद्रलोल खींवसर, सम्पत सिलगवा, प्रकाश मेघवाल, उपसरपंच प्रकाश सैन सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment