गजेन्द्र सिंह राज पुरोहित. जोधपुर ग्रामीण
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी जोधपुर शहर द्वारा आज कार्यवाही करतें हुए जितेन्द्र मुन्दियाडा उर्फ जीताराम (दलाल) को रीडर व तहसीलदार के नाम से 4,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डाॅ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर ईकाई को एक शिकायत इस आशय की मिली है कि तहसील कार्यालय पीपाड़ सिंटी जिला जोधपुर में परिवादी की रजिस्ट्री में संशोधन करवाने की एवज में आरोपी द्वारा रीडर व तहसीलदार के नाम से 4,000 रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर हरेन्द्र महावर उप महानिरीक्षक पुलिस के सुपरविजन में चक्रवर्ती सिंह राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर के नेतृत्व में ट्रेप अधिकारी किशन सिंह चारण उप अधीक्षक पुलिस एवं सुनिता कुमारी निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता के ट्रेप कार्यवाही करतें हुए आरोपी जितेन्द्र मुन्दियाडा उर्फ जिताराम को रीडर व तहसीलदार के नाम से 4,000 रूपये रिश्वत राशि लेतें हुए गिरफ्तार किया गया है।
तहसीलदार पीपाड सिटी व उनके रीडर की संदिग्ध भूमिका की जांच की जावेगी । एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा ।
