पारस शर्मा. जोधपुर
डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्विविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं लक्ष्य पर्यावरण एवं जन कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम मोकलावास (केरू) में निशुल्क आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। संजीवनी चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर.गोविंद गुप्ता ने बताया कि शिविर के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वास्थ्य संवर्धन हेतु आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा की उपयोगिता के बारे में अवगत करवाना है। शिविर का मुख्य उद्देश्य सिलिकोसिस के रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जागरूकता लाना है। साथ ही साइटिका, श्वास रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अनिद्रा आदि का अग्निकर्म, एक्यूपंक्चर, इंफ्रा रेड, योग आदि द्वारा 226 रोगियों को परामर्श देकर चिकित्सा दी गई। शिविर में डॉ.धन्या ऊषा मधु कुमार, डॉ.रवि प्रताप, डॉ.शहादत खान,डॉ.सूरज चौधरी,डॉ.अजीत सिंह चारण आदि चिकित्सकों सहित स्नातकोत्तर अध्येता डॉ.निहित माथुर एवं स्नातक अध्येता दीपशिखा मिश्रा,जय सांखला, रितिका, प्रदीप एवं नर्सिंग कर्मी रविंद्र, चतुर्थ श्रेणी स्टाफ बलदेव,सुबोध,ड्राइवर श्रवण आदि ने सेवाएं दी।
