पंकज जांगिड़ बिंदास. जोधपुर
मौनी अमावस्या पर भगवान विष्णु और शिव की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं इस दिन जो सच्चे मन से ईश्वर की अराधना करता है उसके सारे सपने पूरे हो जाते हैं। जिसके चलते बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से हर अमावस्या की इस बार मौनी अमावस्या के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन हुआ।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि पं. वीरेंद्र आर्य द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ हवन कराया गया जिसमें मंदिर कमेटी सदस्यों, समाजबंधुओं और भक्तों ने आहुतियां प्रदान कर सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। हवन और आरती के पश्चात विश्वकर्मा जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिर में 8 फरवरी को आयोजित की जाने वाली रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता की महिला मंडल को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा महिला मंडल की स्नेहलता जादम व प्रेमलता दम्मीवाल को कलश यात्रा का संयोजक बनाया गया।
इस अवसर पर श्री पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्योतिस्वरुप धनेरवा, मंदिर कमेटी के संरक्षक रामेश्वरलाल हर्षवाल, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश जायलवाल, कोषाध्यक्ष सीए गोपी किशन जांगिड़, सहसचिव हुकमाराम झिलोया, रामदयाल जादम, मिश्रीलाल कुलरिया, चेतन प्रकाश बरड़वा, रामेश्वर बरनेला, माणकलाल अठवासिया, जेठाराम कुलरिया सहित मातृशक्ति विनती भाकरेचा, सुनिता शर्मा, स्नेहलता जादम, डॉ. ऋचा शर्मा, जयश्री जांगिड़, सुखी देवी, शकुंतला आदि उपस्थित रहे।
