जिला परिषद की बैठक : वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट का अनुमोदन, विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश
शिव वर्मा. जोधपुर
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला प्रमुख श्रीमती लीला मदेरणा की अध्यक्षता में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुई। इसमें महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु आजीविका संवर्द्धन एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की थीम पर वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट का अनुमोदन किया गया और ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौर, ओसियां विधायक भैराराम चौधरी, भोपालगढ़ विधायक श्रीमती गीता बरबड़ सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति प्रधान आदि जनप्रतिनिधिगण, ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आईएएस) अक्षत कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपतलाल सुथार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जरूरी विकास तथा समस्या समाधान से संबंधित चर्चा की।
बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती लीला मदेरणा ने कहा कि सभी अधिकारी संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करें व जनहितकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए ग्राम्य विकास को नए आयाम दें। इसके साथ ही ग्रामीणों के उत्थान की गतिविधियों में प्रभावी कार्य करें करें ताकि ग्राम्यजन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकें।
ज़िला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों से हुई चर्चा में अवगत कराई गई समस्याओं एवं कार्यों के बारे में संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी पाते हुए सभी समस्याओं के अविलम्ब समाधान और कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने आमजन के कार्यों के निस्तारण को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों, मौसमी बीमारियों की रोकथाम व स्वास्थ्य, पूर्ववर्ती तीन माह के लिए चालू स्कीमों की भौतिक और वित्तीय प्रगति, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, महात्मा गांधी नरेगा योजना, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण योजनाओं, रसद विभागीय योजनाओं, ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षिक विकास एवं समस्याओं, कृषि विभागीय योजनाओं, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागीय योजनाओं आदि पर चर्चा करते हुए इनसे संबंधित समस्याओं के समाधान तथा उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रभावी प्रयासों के निर्देश दिए गए।
बैठक में श्रम रोजगार, महिला एवं बाल विकास, जोधपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार, ग्राम पंचायतों के कार्यों एवं दायित्वों, पशुपालन विभागीय योजनाओं, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा कर महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए जाने के साथ ही विभिन्न प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
