Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 4:24 am

Sunday, February 9, 2025, 4:24 am

LATEST NEWS
Lifestyle

विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास समय की जरूरत : मीना

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. शेरगढ़

शेरगढ़  ब्लॉक के  सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत उच्च प्राथमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयो के शिक्षकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

दक्ष प्रशिक्षक दिलीप कुमार मीना ने बताया कि  बच्चों के स्वास्थ्य एवं कल्याण बढ़ाने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, जिसके लिए वह विद्यार्थियों में स्वस्थ आदतों एवं स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न धारणाओं के बारे में स्पष्ट जानकारी प्रदान करता है। इस प्रशिक्षण में विद्यालय जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित 11 विषयों पर आधारित यह प्रशिक्षण है जो इस प्रकार हैं- स्वस्थ बढ़ना; भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य; पारस्परिक संबंध; मूल्य और नागरिकता; जेंडर समानता; पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता; व पदार्थों (मादक) के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबंधन; स्वस्थ जीवन शैली का प्रोत्साहन; प्रजनन स्वास्थ्य और एच. आई.वी. की रोकथाम; हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा; तथा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना। जिसके माध्यम से बच्चों को तैयार करना है ताकि बच्चों के समग्र विकास के लिए स्वस्थ व्यवहार को बढ़ावा दिया जा सके। इस दौरान  दक्ष प्रशिक्षक खेतसिह राठौड़, दिलीप कुमार मीना , व्यवस्थापक पेहप सिंह एवं चैन सिंह,जीवराज सिंह,नखताराम, तारा राम , मूलचन्द मीना,मगसिंह,खींयाराम,खेताराम,रवि कुमार मीना जगदीश प्रसाद , झाबरमल,अविनाश,हरिओम मीणा आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment